शेयर बाज़ार क्या है? और कैसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ?



शेयर बाज़ार, आप मे से कई लोगों ने ये शब्द सुना ही होगा, पर कितने लोग शेयर बाज़ार के बारे मे  जानते हैं , बहुत से लोगों से सुना होगा मेरा पैसा शेयर बाज़ार मे इतना मुनाफा हुआ या मेरा इतना नुक़सान हुआ ।
तो देखा जाए बहुत से लोगों को ये रुचि रहती है कि आख़िर ये शेयर बाज़ार है क्या ओर कैसे इसमें काम किया जाता है । भारत मे बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको शेयर बाज़ार मे रुचि तो बहुत होती है लेकिन जानकारी नहीं होती , इसलिए वो कोई जोख़िम नहीं लेना चाहते। तो आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी मिलेगी और जो लोगों के मन मैं सवाल होते हैं उनके भी उत्तर यहीं मिलेंगे और आप जान पाएँगे कि आप कैसे पैसे कमा सकते हैं आसानी से ।

  • शेयर क्या होते हैं? शेयर बाज़ार क्या है?
  • Demat Account क्या है ?
  • Stock Exchange और Stock Broker क्या है?
  • INVESTMENT और TRADING मे क्या अंतर है ?
  • INTRADAY और CARRYFORWARD क्या होता है ?
  • BULL और BEAR MARKET क्या होता है ?
  • SHARES खरीदते वक़्त किन बातों का ख्याल रखें ?

शेयर क्या होते हैं? शेयर बाज़ार क्या है ?

SHARES (शेयर )

शेयर यानी "हिस्सा" अब आपके मन मे ये प्रसन जर्रूर आया होगा की किस जिस मे हिस्सा, और इसका शेयर बाजार से क्या तालुकात, जब कोई कंपनी के आप shares खरीदते हैं तो आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं  पर इसका मतलब ये नहीं की आप उस कंपनी के मालिक बन चुके हैं | 
आपको ये खयाल भी आया होगा की क्या हर कोई हिस्सेदार बन सकता है, और किस तरह से हिस्सेदारी मिलती है| कोई भी किसी भी कंपनी के शेयर्स ले सकता है और किस तरीके से आप शेयर ले सकते हैं ये आपको आगे जानने को मिलेगा |  

SHARE MARKET (शेयर बाज़ार)

शेयर बाज़ार एक केंद्र है जहाँ  शेयर बेचे या ख़रीदे जाते हैं | जिस प्रकार बाज़ार मे दो तरीके के लोग होते हैं एक जो ग्राहक जो सामान खरीदता है एक विक्रेता जो सामान बेचता है इसी प्रकार जहां शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं उससे शेयर बाज़ार ( SHARE MARKET) कहा जाता है


DEMAT ACCOUNT क्या है ?

Demat Account होता क्या है?

जिस प्रकार बैंक मे हमारे पैसे डिपाजिट रहते हैं उसी प्रकार "Demat Account" एक अकाउंट है जिसमे हमारे शेयर डिपाजिट रहते हैं | Demat Account का  फुल फॉर्म है "Dematerialised account", शेयर का लेन देन ऑनलाइन किआ जाता है, पहले लोगो को कागच दिए जाते थे  share certificate के तौर पे परन्तु अब share certificate की जगह शेयर Demat Account मैं रखे जाते हैं और ऑनलाइन ही ख़रीदे और भेजे जाते हैं

क्या Demat Account रखना अनिवार्य है ?

जी हाँ , शेयर खरीदने या बेचने के लिए Demat Account  का होना अनिवार्य है | शेयर डायरेक्टली ख़रीदे या बेचे नहीं जा सकते उसके लिए अपना Demat Account किसी DEPOSITORY PARTICIPANTS( DP ) के पास होना जर्रूरी है |

DEPOSITORY PARTICIPANT( DP ) कौन होता है ? और क्या STOCK BROKER और DEPOSITORY PARTICIPANT( DP ) एक ही होते हैं ?

STOCK BROKER वो हैं जो stocks या securities खरीदते या बेचते हैं अपने clients के लिए stock exchange द्वारा जैसे की NSE, BSE ,MCX etc. इसके बदले stock brokers "brokerage" चार्ज  हैं फीस के तौर पर | कुछ stock brokers के नाम आपने सुनने होंगे ZERODHA, ANGEL BROKING, SHAREKHAN etc इनमे से कुछ FULL TIME BROKERS  होते हैं और कुछ DISCOUNT BROKERS.

और जहाँ तक DEPOSITORY PARTICIPANTS ( DP ) कि बात है वह stocks को अपने होल्ड मैं रखते हैं DEMAT FORM मैं | INDIA मैं दो मुख्यात DP हैं NSDL( NATIONAL SECURITIES DEPOSITORY LIMITED) और CDSL ( CENTRAL DEPOSITORY SERVICES LIMITED) | 

STOCK EXCHANGE और STOCKBROKER क्या है ?

STOCK EXCHANGE




Stock Exchange एक प्लेटफार्म है जहाँ Financial Instruments जैसे की stocks या derivatives का ट्रेड किआ जाता है | मार्किट पार्टिसिपेंट्स को stock exchange के अंदर रजिस्टर होना पड़ता है | भारत मे कुल 23 stock exchanges हैं जिसमे से मुख्या प्रख्यात 2 हैं NSE (NATIONAL STOCK EXCHANGE) और BSE (BOMBAY STOCK EXCHANGE) बाकी 21 RSE (REGIONAL STOCK EXCHANGES) हैं | 

 STOCK BROKER


Stock Broker एक मध्यस्त है जो व्यवस्ता करता है अपने क्लाइंट्स के behalf मे securities खरदीने या बेचने के लिए | SEBI (SECURITIES AND EXCHANGE BOARD OF INDIA) के अनुसार (Stock Brokers and Sub Brokers) Regulations, 1992, Stock Broker एक Stock Exchange का सदस्य  लिए certificate of registration होना आवश्यक है SEBI के द्वारा securities खरीदने या लिए

Stock Broker इस काम के लिए ब्रोकरेज चार्ज करता है अपने कमिशन के तौर पर , अलग अलग स्टॉक ब्रोकर की अलग ब्रोकरेज चार्जेज होते हैं

DEMAT ACCOUNT खोलने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जररूत होती है ?

  • PAN CARD ( पैन कार्ड )
  • AADHAR CARD ( आधार कार्ड )
  • PASSPORT PHOTO ( पासपोर्ट फोटो )
  • CANCEL CHEQUE ( कैंसिल चेक )

किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास अकाउंट खुलवाने के लिए ऊपर डाक्यूमेंट्स के साथ कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स मे signature भी चाहिए होते हैं। हालांकि अब  अकाउंट खोलना और भी आसान हो गया है, अब अकाउंट ऑनलाइन भी खुलने लगा है। 

INVESTMENT और TRADING में क्या अंतर होता है ?

अक्सर लोग Investment और Trading मे भ्रमित रहते हैं क्या Investment और Trading को एक समान मान लेते हैं, जबकि ये दोनों अलग चीज है

INVESTMENT  शेयर मार्किट के नजरिये से देखे तो, जब कभी हम शेयर लम्बे समय के लिए खरीदते हैं,उसको इन्वेस्टमेंट कहते हैं | वहीँ  अगर हम शेयर कुछ समय के लिए खरीदते हैं उससे हम TRADING ऑफ़ शेयर भी कहते हैं , इन दोनो मे मूल रूप से निवेशक का उद्देश्य प्रॉफिट कामना ही होता है

उदारण : 

  1. मान लीजिए राम आज रिलायंस के 100  शेयर @100 के कीमत मे लेता है,यानी कुल 10 हज़ार का निवेश है, अब वो शेयर का प्राइस 2 दिन बाद 150 चाला जाता है तोह उसका कुल 50 रुपए के हिसाब से 5,000 का मुनाफा है और वह शेयर बेच देता है।   
  2. आज से दो साल बाद शेयर का प्राइस 500 हो गया राम ने दौ साल बाद शेयर बेच दिए और उस हिसाब से उसका मुनाफा 50,000 का हो गया उसने निवेश किए थे 10,000 | 
आपने ऊपर दिए दोनों उदारण देखे अब किस्मे उसने Investment किआ और किसमे Trading ? पहले उदारण में राम ने दो दिन बाद शेयर बेच दिए इसलिए वह Trading हुई जबकि दूसरे उदारण में उसमे दो साल तक का इंतजार किआ और दो साल बाद बेचा इसका मतलब इसमें उसने Investment किआ | 


INTRADAY और CARRYFORWARD क्या होता है ?

INTRADAY

बहुत से लोग जिज्ञासु रहते हैं की आखिर Intraday क्या होता है, जब भी कोई शेयर उसी दिन खरीद के उसी दिन बेच दिया, जर्रूरी नहीं की वह प्रॉफिट मे हो नुकसान मे  उस दिन की ट्रेड को Intraday ट्रेड कहा जाता है

CARRYFORWARD

जब हम अपने शेयर आज खरीद कर आगे के लिए Carry करते हैं उस ट्रेड को Carryforward ट्रेड कहते हैं | Carryforward मे  आप अपना ट्रेड या शेयर कभी भी अपने हिसाब से बेच  सकते हैं। 

क्या INTRADAY और CARRYFORWARD मे एक ही ब्रोकरेज रेट लगता है ?

जी नहीं, Intraday मे कम ख़र्चा और Carryforward मे ज्यादा ख़र्चा लगता है और सब स्टॉक ब्रोकर्स का अपने अलग अलग रेट होते हैं। 

आपके मन मे ये सवाल जर्रूर आया होगा की कोनसा ज्यादा फायदेमंद हैं बिगिनर्स के लिए ? बहुत से लोग अपने रिस्क के हिसाब से शेयर बाज़ार मे काम करते हैं, तो बेहतर दोनों हैं पर ये फैसला आपका है की आपका क्या रिस्क है और फिर उसी के हिसाब से Intraday या Carryforward ट्रेड करिये। 


BULL और BEAR MARKET क्या होता है?




BULL MARKET वो है जब मार्किट मे तेजी होती है या  जब शेयर का दाम बढ़ता है उसी प्रकार BEAR MARKET वह मार्किट हैं जब मार्किट मे गिरावट या शेयर का दाम निचे आरा हो। असर न्यूज़ चैनल मे आपने सुना होगा की आज मार्किट Bullish थी या फिर आज मार्किट मे गिरावट थी, Bearish मार्किट रही। 

SHARE खरीदते वक़्त किन बातों का ख़याल रखें ?

  1. शेयर बाज़ार निवेश करने के लिए काफी अच्छी जगह हैं , पर जैसे कहा जाता है, हर चमकती चीज सोना नहीं होती वसे ही हर समय मुनाफा नहीं होता। तो इस बात का ख्याल रखें की जानकारी के साथ ही शेयर बाज़ार मे काम करें। 
  2. कमपनी  के बारे मे जान लें, कमपनी का मैनेजमेंट ठीक है , कंपनी की ग्रोथ कैसी है, किस सेक्टर की है ये सब जांच कर ही कंपनी के शेयर खरीदें।  
  3. जिस कंपनी का शेयर लेना है उसके बारे मे  जांच ले की वो उधार मे या बंद होने के कगार मे तो नहीं है।  
  4. किसी अनुभवी इंसान से सलाह लें जिसको शेयर बाजार मे अच्छा अनुभव हो।  
  5. पास्ट रिकॉर्ड देख लें और किस प्रकार का रिटर्न है उससे भी जांच लें। 
  6. शेयर केटेगरी कैसी है पता कर लें , और सबसे महत्पूर्ण बात अपनी क्षमता के हिसाब से ही शेयर ख़रीदे किसी के भी कहने पे शेयर खरीद न लें। 
  7. शेयर बाजार मे पैसा वही कमाता है लम्बे समय तक जो धैर्य से काम करता है , तो जब भी शेयर लें तो ख्याल रखिये धैर्य बनाए रखें। 
  8. शेयर ओवर प्राइस या अंडर प्राइस तो नहीं है। 
  9. न्यूज़ भी बहुत महत्पूर्ण भूमिका निभाता है , खबर सुने। 
  10. कमपनी के डाटा चेक करें या क्या मुनाफा रहा कंपनी को या घाटा रहा ये सब भी देखकर शेयर खरीदें। 


मुझे उम्मीद है आपको  मेरी ये आर्टिकल पसंद आया होगा , मेरी कोशिश पूरी रहती है की मे अपने रीडर्स को सही और पूरी जानकारी दे सकू पर फिर भी किसी को लगे कुछ सुधार की या किसी टॉपिक के बारे मे अभी भी कोई उलझन हो या फिर कुछ और पूछना हो तो प्लीज कमेंट करके जर्रूर बताएं।  
आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इससे अपने सोशल मीडिया मे शेयर करें और दूसरे को लोगो को भी शेयर बाजार से जुडी जानकारी दें। 











Comments

  1. The best blog on shares i have ever gone through

    ReplyDelete
  2. Very simple and easy language .....very convincing

    ReplyDelete

Post a Comment